कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड पर स्थित लबान रेलवे कॉलोनी में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक चालू बिजली ट्रांसफार्मर से तांबे के तार चुरा लिए, जिसके बाद स्टेशन और पूरी रेलवे कॉलोनी में बिजली गुल हो गई।
चोरी की यह घटना सोमवार सुबह तब सामने आई जब बिजली सप्लाई ठप होने से कर्मचारी और स्थानीय निवासी परेशान हुए। सूचना मिलने पर लाखेरी और सवाई माधोपुर की आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) टीम मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू की। हालांकि, आरपीएफ ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर रेलवे का नहीं, बल्कि राज्य सरकार की निजी बिजली कंपनी का है, जो रेलवे को बिजली सप्लाई करता है।
यह 15 दिन के भीतर ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी का दूसरा मामला है। इससे पहले 1 सितंबर को कोटा में रेलवे वर्कशॉप के पास लगे एक ट्रांसफार्मर से भी चोर चार तांबे के तार चुरा ले गए थे। उस मामले में भी चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और वर्कशॉप आरपीएफ मामले की जाँच कर रही है।
गौरतलब है कि लाखेरी रेल खंड में रेलवे की तांबे की केबल चुराने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिससे रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है।
#Kota #Railways #Theft #CopperTheft #PowerOutage #CrimeNews #Labhan