खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई आईरिस स्कैनर मशीनों के कवर का वितरण आगामी 3 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेज धूप और गर्मी के कारण मशीनों के संचालन में तकनीकी समस्याएं सामने आ रही थीं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मंत्री श्री गोदारा प्रश्नकाल के दौरान विधायक के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता के चलते उचित मूल्य दुकानदारों के कमीशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब कमीशन राशि 137 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150.70 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।
मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और वितरण संबंधी गड़बड़ियों को रोकने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के प्रावधानों के तहत निरीक्षण, निलंबन और निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत बायोमेट्रिक आधार पर पोस मशीन द्वारा वितरण प्रणाली लागू की गई है। साथ ही सप्लाई चैन मैनेजमेंट के तहत रिसाव मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
श्री गोदारा ने बताया कि विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती एजेंसियों को अधिसूचना भेजी गई है। उन्होंने जोधपुर जिले में विभाग के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
#RajasthanNews #PDSSystem #IrisScanner #OneNationOneRationCard #SumitGodara #PublicDistributionSystem
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.