 
        
        
भरतपुर। भरतपुर शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे की बिक्री करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 6.56 किलोग्राम अवैध गांजा, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और ₹4,350 नकद राशि भी जब्त की है।
पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रणजीत नगर (कच्ची बस्ती):
गिरफ्तार आरोपी: महिला उषा देवी पत्नी मटरू, निवासी कच्ची बस्ती, रंजीत नगर (भरतपुर)।
बरामदगी: आरोपी के घर से 272 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया।
हनुमान तिराहा:
गिरफ्तार आरोपी: पुरुष मानवेन्द्र सिंह पुत्र मांगीलाल, निवासी कृष्ण वाटिका कॉलोनी, उद्योगनगर (भरतपुर)।
बरामदगी: आरोपी के पास से 140 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया।
ग्रामीण हाट (पानी की टंकी के सामने):
गिरफ्तार आरोपी: पुरुष गजेन्द्र कुमार पुत्र खैमसिंह, निवासी नगला मना, उद्योगनगर (भरतपुर)।
बरामदगी: आरोपी के पास से 244 ग्राम अवैध गांजा, साथ ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और ₹4,350 नकद राशि जब्त की गई।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#भरतपुरपुलिस #अवैधगांजा #मादकपदार्थतस्करी #गिरफ्तारी #नशामुक्तिअभियान #भरतपुरसमाचार
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.