कुंभ के लिए कोटा से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन में जगह कम पड़ने से कई यात्री लौटे

कुंभ के लिए कोटा से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन में जगह कम पड़ने से कई यात्री लौटे

कोटा: कुंभ मेले के लिए कोटा से बनारस के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन (09801-02) के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को शुरू हुई इस ट्रेन में जनरल कोच में जगह नहीं होने के कारण कई यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्लीपर कोच भी सामान्य यात्रियों से भरे हुए थे, केवल वातानुकूलित कोचों में ही कुछ जगह खाली थी।

आगामी फेरों में भी जगह नहीं:

इस ट्रेन के आगामी फेरों में भी किसी भी श्रेणी में कोई जगह खाली नहीं है। सभी डिब्बे पूरी तरह से भर चुके हैं और वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए अब इस ट्रेन में और कोच बढ़ाने या कोटा से एक और ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी है।

ट्रेन का विवरण:

कोटा से हर शुक्रवार और मंगलवार को रवाना होने वाली यह ट्रेन दोनों ओर से कुल सात-सात फेरे करेगी। इस ट्रेन में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनॉमी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं।

यह ट्रेन सोगरिया से सुबह 8:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचती है, जबकि वापसी में बनारस से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे सोगरिया पहुँचती है।

अगले फेरों की स्थिति (देर शाम तक):

तारीख स्लीपर थर्ड एसी इकोनॉमी थर्ड एसी सेकेंड एसी
21 जन. वेटिंग-37 उपलब्ध-47 आरएसी-7 आरएसी-1
24 जन. वेटिंग-70 आरएसी वेटिंग-4 वेटिंग-10  
7 फरवरी वेटिंग-69 वेटिंग-23 वेटिंग-13 वेटिंग-13
24 फरवरी वेटिंग-68 वेटिंग-9 वेटिंग-11 वेटिंग-4
19 फरवरी वेटिंग-46 आरएसी-38 वेटिंग-2 आरएसी-7

मुख्य बातें:

  • कुंभ स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।
  • जनरल और स्लीपर कोचों में जगह की कमी।
  • आगामी फेरों में भी सभी सीटें फुल।
  • और कोच बढ़ाने या अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग।

#कुंभमेला #कोटा #बनारस #स्पेशलट्रेन #श्रद्धालु #भीड़ #वेटिंगलिस्ट #रेलसेवा #यात्री #भारतीयरेल #KumbhMela #Kota #Banaras #SpecialTrain #Pilgrims #Crowd #WaitingList #Railway #Passengers #IndianRailways

G News Portal G News Portal
265 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.