साइबर हेल्पलाइन ने 48 घंटों में रोकी 2.41 लाख की धोखाधड़ी

साइबर हेल्पलाइन ने 48 घंटों में रोकी 2.41 लाख की धोखाधड़ी

भरतपुर: भरतपुर जिले में साइबर अपराध और ठगी की घटनाओं पर लगाम लगाने और आमजन के साथ होने वाली धोखाधड़ी पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से अभय कमांड सेंटर पर संचालित 1930 साइबर हेल्पलाइन तेजी से काम कर रही है। पिछले 48 घंटों में इस हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के आधार पर टीम ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर 2 लाख 41 हजार 418 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की राशि को होल्ड करा दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभय कमांड सेंटर पर कार्यरत 1930 साइबर हेल्पलाइन की टीम ने 29 अक्टूबर 2024 से लेकर आज तक दर्ज हुई शिकायतों में कुल 1 करोड़ 22 लाख 84 हजार 418 रुपये की धोखाधड़ी की राशि को सफलतापूर्वक होल्ड कराया है। यह हेल्पलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हो रही है, जिससे उनकी गाढ़ी कमाई को ठगों के हाथों में जाने से बचाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर दें, ताकि त्वरित कार्रवाई कर उनकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित किया जा सके।

#भरतपुर_पुलिस #साइबर_हेल्पलाइन #1930 #साइबर_अपराध #ऑनलाइन_धोखाधड़ी #फ्रॉड #बचाव

G News Portal G News Portal
161 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.