दौसा: लालसोट थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को रुपयों का लालच देकर बैंक खाते खुलवाता था और फिर उन खातों का उपयोग साइबर ठगी में करता था।
क्या है पूरा मामला?
लालसोट थाना प्रभारी रामनिवास मीना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने अमित कुमार मीना (22) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरोपी अमित कुमार मीना लोगों को रुपयों का लालच देकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाता था। फिर इन खातों का उपयोग साइबर ठगी में किए जाने वाले लेनदेन के लिए करता था। इसके अलावा, वह क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से USDT और अन्य क्रिप्टो कॉइन्स खरीदकर अपने आसपास के इलाकों में अनाधिकृत रूप से बेचकर नकद राशि प्राप्त करता था।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 एंड्रॉयड मोबाइल, 31 सिम कार्ड, 97 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की 44 बैंक पासबुक, 7 चेक बुक, मोबाइल में लॉगिन विभिन्न बैंकों के 37 खाते और 95 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी रामनिवास मीना ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लालच में आकर अपने बैंक खाते किसी अजनबी को न दें और ना ही अपने बैंक खाते से अनाधिकृत लेनदेन करें।
यह खबर क्यों महत्वपूर्ण है?
क्या किया जाना चाहिए?
#साइबरठगी #दौसा #गिरफ्तारी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.