करौली में भारी बारिश से बांध लबालब, पांचना से पानी की निकासी जारी; प्रशासन अलर्ट

करौली में भारी बारिश से बांध लबालब, पांचना से पानी की निकासी जारी; प्रशासन अलर्ट

करौली। करौली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के प्रमुख बांधों में पानी की भारी आवक हुई है। रविवार को पांचना बांध से पानी की निकासी जारी रही, वहीं मामचारी और कालीसिल बांधों पर चादर चलने लगी है, और नींदर बांध भी ओवरफ्लो हो गया है। जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बांधों के आसपास न जाने की अपील की है।

पांचना बांध से पानी की निकासी

जल संसाधन विभाग के अनुसार, पांचना बांध के दो गेट खोलकर गंभीर नदी में 450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पांचना बांध का जलस्तर 258.62 मीटर के मुकाबले 258 मीटर पर बना हुआ है, जो खतरे के निशान के करीब है। इस मानसून सत्र में पांचना बांध से अब तक कुल 1526 एमसीएफटी पानी की निकासी हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

अन्य बांधों की स्थिति

जिले के सपोटरा और नादौती क्षेत्रों में भी बारिश लगातार जारी है, जिससे अन्य बांधों में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक:

  • मामचारी बांध पर 6 इंच की चादर चल रही है।

  • कालीसिल बांध पर 3 फीट की चादर बह रही है।

  • नींदर बांध भी पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गया है।

प्रशासन की अपील

करौली जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बांधों और नदियों के आसपास न जाएं। किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।

#करौली #पांचनाबांध #बारिश #जलस्तर #बांधओवरफ्लो #राजस्थान #प्रशासनअलर्ट #बाढ़कीआशंका #सुरक्षाचेतावनी

G News Portal G News Portal
253 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.