कोटा, 29 मई 2025: कोटा मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) किशोर पटेल ने लगातार दो दिनों तक कोटा रेलवे स्टेशन पर औचक कार्रवाई करते हुए अवैध वेंडरों और पैंट्रीकार की अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया है। उनकी इस कार्रवाई से स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई: बुधवार देर रात प्लेटफार्म पर खड़ी इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी (ट्रेन नंबर 12415) और मुंबई-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12471) के समय पटेल ने खाद्य सामग्री बेचते हुए दो अवैध वेंडरों को पकड़ा। उनसे ₹650 का जुर्माना वसूल कर बाद में छोड़ दिया गया। इसी दौरान, पटेल ने बिना टिकट यात्रा कर रहे दो यात्रियों को भी पकड़ा, जिन पर जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया गया। अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली कि फायरिंग की घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर चार पर बंद पड़ी एक ट्रॉली बुधवार रात को दोबारा चालू हो गई थी और उस पर अवैध वेंडर काम कर रहे थे। हालांकि, फिलहाल इस पर कोई कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।
अवध एक्सप्रेस की पैंट्रीकार पर भारी जुर्माना: गुरुवार को पटेल ने प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19037) की पैंट्रीकार पर भी बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान, पैंट्रीकार में निर्धारित मानक से छोटे चाय के 1900 कप और 11 अनाधिकृत मैंगो ड्रिंक मिलीं। इसके साथ ही, नियम विरुद्ध तरीके से रखे गए 9 किलो पोहा, 25 किलो पीले चावल और 7.2 किलो दाल सहित कुल 41 किलो कच्चा खाद्य सामग्री भी जब्त की गई। इन सभी अनियमितताओं के लिए पटेल ने पैंट्रीकार मैनेजर पर ₹11,000 का भारी जुर्माना लगाया। इसके अलावा, पटेल ने अवध ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे 9 यात्रियों को भी पकड़ा, जिनसे ₹3,370 का जुर्माना वसूल कर रिहा कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान DCM किशोर पटेल के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक भगवत सिसोदिया, टीटीई दीपक शर्मा, आरपीएफ सीआईबी के संदीप, गोखलेश और तोरण सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की उम्मीद जगी है और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की संभावना है।
#कोटा #रेलवे #डीसीएम #अवैधवेंडर #पैंट्रीकार #अनियमितता #रेलवेप्लेटफार्म #खाद्यसामग्री #जुर्माना #रेलवेन्यूज
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.