राजीनामे के दबाव में जानलेवा हमला: बदमाश ने युवक को धारदार हथियार से गोदा, गंभीर घायल

राजीनामे के दबाव में जानलेवा हमला: बदमाश ने युवक को धारदार हथियार से गोदा, गंभीर घायल

भरतपुर। भरतपुर जिले के सेवर क्षेत्र के बांसीकला गांव में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां बदमाश प्रवृत्ति के विजय मीणा और उसके साथियों ने अपनी दुकान पर बैठे कुलदीप नामक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना राजीनामा करने के दबाव के चलते अंजाम दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पीड़ित युवक कुलदीप को उसके परिजनों द्वारा आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि आरोपी विजय मीणा एक कुख्यात बदमाश है और वह आए दिन लोगों से झगड़ा करता रहता है।

पूर्व में भी की थी फायरिंग, जमानत पर बाहर आकर बना रहा था दबाव

पीड़ित युवक कुलदीप के चाचा मानसिंह ने बताया कि आरोपी विजय मीणा ने इससे पहले भी उनके परिवार को निशाना बनाया था। विजय मीणा पूर्व में पीड़ित परिवार के घर जाकर फायरिंग कर चुका है, और उसी मामले में वह पीड़ित पक्ष पर राजीनामा करने के लिए लगातार जानलेवा धमकियां दे रहा था।

मानसिंह ने यह भी बताया कि आरोपी विजय मीणा पहले भी कुलदीप और उसके भाई भीम सिंह पर फायरिंग कर चुका है, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। इस घटना का मामला भी पुलिस थाने में दर्ज है। गौरतलब है कि विजय मीणा कुछ दिनों पहले ही इसी मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है और तभी से राजीनामे का दबाव बना रहा था।

दुकान पर घुसकर किया हमला, आरोपी फरार

कुलदीप के चाचा मानसिंह ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर कुलदीप अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी विजय मीणा अपने साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर दुकान पर पहुंचा और आते ही कुलदीप पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके पर ही छोड़कर आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

#जानलेवाहमला #भरतपुर #बदमाश #राजीनामादबाव #अपराध #Bharatpur #Assault #CriminalActivity #Extortion #CrimeNews

G News Portal G News Portal
304 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.