करंट लगने से अज्ञात वृद्ध की मौत, बिजली कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल

करंट लगने से अज्ञात वृद्ध की मौत, बिजली कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल

 

कोटा। स्टेशन बजरिया क्षेत्र में गुरुवार रात करंट लगने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में पहचान के लिए रखवाया है। लोगों ने इस घटना के लिए बिजली कंपनी की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब 9 बजे बजरिया चौराहे पर स्थित शीतला माता मंदिर के पास हुआ। मंदिर के पास एक वाटर कूलर लगा हुआ है, जिसके लिए बिजली का कनेक्शन पास के एक खंभे से दिया गया है। दुर्भाग्यवश, वाटर कूलर और खंभे के तार के खुले (नंगे) जोड़ पर गलती से वृद्ध का हाथ लग गया। करंट का जोरदार झटका लगने से वृद्ध मौके पर ही गिर पड़े।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और वृद्ध को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के समय वृद्ध का शरीर पानी से गीला था, जिसके कारण करंट तेजी से फैला और संभवतः उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


वृद्ध का हुलिया और पहचान का प्रयास

पुलिस ने बताया कि मृतक वृद्ध की उम्र लगभग 65 साल थी। वे अर्धनग्न अवस्था में थे, उनके शरीर के निचले हिस्से पर मात्र एक चुनरी बंधी हुई थी। देखने में उनका हुलिया भिखारी जैसा लग रहा था। पुलिस उनकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।


बड़े हादसे की आशंका, लोगों में गुस्सा

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई है, वहां बिजली के कई खुले तार लटके हुए हैं। ये तार आपस में जुड़े हुए हैं और उन पर टेप भी नहीं लगा है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से करंट की चपेट में आ सकता है। यह चौराहा काफी भीड़भाड़ वाला रहता है, ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वृद्ध की मौत को लोग सीधे तौर पर बिजली कंपनी की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं और इस पर गहरा रोष व्यक्त कर रहे हैं।

#कोटा #करंटसेमौत #स्टेशनबजरिया #बिजलीलापरवाही #अज्ञातवृद्ध #भीमगंजमंडीपुलिस #हादसा #शर्मनाकघटना

G News Portal G News Portal
99 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.