सवाई माधोपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ फोटो व रील बनाना अब भारी पड़ सकता है। सवाई माधोपुर पुलिस ने ऐसी ही लापरवाही बरतने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी पुत्र माहिर अली निवासी दौलत कला, हाल निवासी रेलवे कॉलोनी, सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहा था, जिससे अपराध को बढ़ावा मिल सकता था। अवैध हथियार की बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो या वीडियो बनाकर पोस्ट न करे, अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#SawaiMadhopurPolice #IllegalWeapons #PoliceAction #SocialMediaAwareness #CrimeControl