वर्कशॉप कॉलोनी में पानी की समस्या का समाधान न होने पर एससी-एसटी एसोसिएशन का प्रदर्शन

वर्कशॉप कॉलोनी में पानी की समस्या का समाधान न होने पर एससी-एसटी एसोसिएशन का प्रदर्शन

कोटा। गर्मी का आधा सीज़न बीत जाने के बावजूद रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में पानी की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के विरोध में सोमवार को ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन की वर्कशॉप शाखा ने कारखाने में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की।

प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन ने पानी की समस्या सहित 23 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उपमुख्य यांत्रिक अभियंता (डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर) को सौंपा। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों का समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।

पानी की समस्या के अलावा, ज्ञापन में एससी-एसटी कर्मचारियों के बैकलॉग को भरने, समयावधि स्थानांतरण (periodic transfers), स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण (transfers on personal request), एनपीएस से ओपीएस में गए कर्मचारियों की कटौती (deductions for employees shifted from NPS to OPS), रेलवे कॉलोनी में आवारा पशुओं की समस्या, और कारखाना पार्किंग में पानी भरने जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी शामिल थीं।

ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष विशम्बर सिंह, कारखाना शाखा अध्यक्ष विजय कुमार मीना, सचिव कृष्ण बैरवा और कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

#कोटा #रेलवेवर्कशॉप #पानीकीसमस्या #एससीएसटीएसोसिएशन #विरोधप्रदर्शन #कर्मचारीमांगें #रेलवेकॉलोनी #आंदोलनकीचेतावनी

G News Portal G News Portal
222 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.