 
        
        
बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र स्थित उप जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र सिंह पर नशे में रहने और मरीजों के परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोपों के बाद प्रशासन ने उन पर कार्रवाई की है। डॉ. शैलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से अस्पताल से हटा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) डॉ. देवेंद्र चौधरी ने आदेश जारी करते हुए डॉ. शैलेंद्र सिंह को अपनी उपस्थिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय, बीकानेर में देने के निर्देश दिए हैं।
पूरे मामले की जांच संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल हर्ष को सौंपी गई है। जांच पूरी होने तक डॉ. शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध आगे की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
यह कार्रवाई बुधवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई। वीडियो में डॉ. शैलेंद्र सिंह कथित तौर पर नशे की हालत में दिखाई दे रहे थे। साथ ही, मरीज को दिखाने आए परिजनों से उनके कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने के दृश्य भी सामने आए थे। वीडियो में चिकित्सक के सरकारी आवास में शराब की बोतलें रखी हुई भी दिख रही थीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संयुक्त निदेशक को रिपोर्ट भेजने पर यह कार्रवाई की गई।
डॉ. चौधरी ने बताया कि आरोपों की सत्यता जांच से स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि जांच में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसलिए डॉ. सिंह को बज्जू से हटाकर सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि बज्जू उप जिला अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाएं प्रभावित न हों। इसके लिए तीन नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। अस्पताल के प्रभारी भी अवकाश से लौट आए हैं, जिससे अब अस्पताल में कुल चार चिकित्सक कार्यरत रहेंगे।
#Bikaner #DoctorSuspended #Bajjuhospital #CMHO #नशाऔरअभद्रता #चिकित्सकपरकार्रवाई
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.