कोटा: मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनिल कालरा ने शनिवार को गंगापुर, श्री महावीर जी और हिंडौन स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से अमृत भारत योजना के तहत चल रहे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया। कार्यों की धीमी गति से नाखुश कालरा ने अधिकारियों और ठेकेदारों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
श्री महावीर जी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान, सिग्नल विभाग के सुपरवाइजर ने डीआरएम कालरा से अधूरे ड्यूटी रूम की शिकायत की। इसके बाद, कालरा ने खुद ड्यूटी रूम का निरीक्षण किया और बयाना के वरिष्ठ खंड अभियंता (IOW) को जमकर फटकार लगाई। कालरा ने IOW से स्पष्ट शब्दों में कहा, "मुझे 15 दिन में इस ड्यूटी रूम का पूरा काम चाहिए। अगर 15 दिन में यह काम नहीं होता तो तुम्हारा हेड क्वार्टर बयाना से महावीर जी कर दूंगा।" उन्होंने फुट ओवर ब्रिज के काम पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की।
यह उल्लेखनीय है कि यह ड्यूटी रूम का काम एक साल से अधूरा पड़ा है। पहले एक ठेकेदार ने फर्श लगाकर काम छोड़ दिया था, जिसके बाद से इस पुराने कमरे में खिड़की-दरवाजे तक नहीं लगे हैं। ड्यूटी रूम तैयार न होने से सिग्नल विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डीआरएम कालरा का कार्यक्रम मथुरा के पास मुंडेसीराम तक जाने का था, लेकिन वे अचानक हिंडौन से ही वापस कोटा लौट आए।
इसी बीच, शनिवार सुबह गंगापुर पहुंचे रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (CRS) मनोज अरोड़ा केला देवी के लिए निकल गए। शाम को लौटने के बाद अरोड़ा अमृतसर-मुंबई डीलक्स ट्रेन से वापस मुंबई लौट गए। इससे पहले, अरोड़ा ने कोटा से गंगापुर के बीच मुंबई अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया था और गंगापुर में पौधारोपण भी किया।
#डीआरएम #अनिलकालरा #रेलवेनिरीक्षण #श्रीमहावीरजी #ड्यूटीरूम #काममेंतेजी #सीआरएस #मनोजअरोड़ा #रेलविकास #कोटारेलमंडल
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.