कोटा: पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। हालांकि, उनके लिए लगाया गया विशेष सैलून देहरादून ट्रेन में नहीं लगाया जा सका और उन्हें नंदादेवी ट्रेन से रवाना होना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, डीआरएम तिवारी का सैलून मुंबई-हरिद्वार देहरादून ट्रेन में लगाया जाना था। लेकिन अधिकारियों ने इस सैलून को देहरादून ट्रेन में लगाने से मना कर दिया। अधिकारियों का तर्क था कि यह सैलून पहली बार कोटा आया है और कपलर की समस्या के कारण इसे देहरादून ट्रेन में लगाने में परेशानी आएगी।
हालांकि, यांत्रिक विभाग के स्टाफ का कहना है कि यह नया सैलून देहरादून ट्रेन में लगने के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें पुराने आईएफसी और नए एलएचबी कोच के रैक में जुड़ने के लिए दोनों सिस्टम लगे हुए हैं। यह सैलून एलएचबी रैक वाली दयोदय ट्रेन में ही जुड़कर कोटा पहुंचा था।
नए डीआरएम का कार्यभार
कोटा मंडल के नए डीआरएम अनिल कालरा बुधवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। कालरा मंगलवार को कोटा पहुंचेंगे और बुधवार को तिवारी से कार्यभार ग्रहण करेंगे। मनीष तिवारी भी मंगलवार को दिल्ली से कोटा लौटेंगे।
विवाद का कारण
इस पूरे मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ का कहना है कि यह तकनीकी समस्या थी, जबकि कुछ का मानना है कि यह प्रशासनिक कारणों से हुआ होगा।
यात्रियों पर असर
इस घटना का यात्रियों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। डीआरएम तिवारी के रवाना होने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन ट्रेन के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अन्य जानकारी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.