कोटा : दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में झलवारा रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (प्री एनआई) और नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कमीशनिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया है, जिसमें कुल 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कइयों का मार्ग बदला गया है।
इस कार्य के कारण कोटा (सोगरिया) होकर गुजरने वाली दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18213) और अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18214) भी प्रभावित होंगी।
रद्द की गई ट्रेनों का विवरण:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों से प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। इस कार्य का उद्देश्य रेल नेटवर्क को अधिक कुशल और सुरक्षित बनाना है।
#रेलवेन्यूज़ #ट्रेनेंरद्द #दुर्गअजमेरएक्सप्रेस #कोटा #अजमेर #झलवारास्टेशन #नॉनइंटरल
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.