शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और जनसेवाओं की प्रभावी निगरानी पर जोर: जिला कलेक्टर काना राम ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और जनसेवाओं की प्रभावी निगरानी पर जोर: जिला कलेक्टर काना राम ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सवाई माधोपुर, 21 जुलाई 2025: जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मूलभूत सुविधाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जल जीवन मिशन, संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभागवार गहन समीक्षा की गई।

कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं, आपदा, चिकित्सा, पेयजल और विद्युत से संबंधित कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने और उनके संतुष्टिपूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने के निर्देश विभागाध्यक्षों को दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करने और आमजन को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, डब्ल्यूआरडी (जल संसाधन विभाग) और पंचायती राज के बांधों, जल प्रवाह वाली रपटों सहित जलभराव वाले क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने, बैरिकेडिंग करने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश भी दिए गए। कृषि क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की क्षति, उर्वरक की उपलब्धता और फसल बीमा योजना की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

शिकायतों का प्रभावी और समयबद्ध निस्तारण

संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री जनसुनवाई और आयोगों से प्राप्त शिकायतों के प्रभावी व समयबद्ध निस्तारण को लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को परिवादी से संवाद करने, क्षेत्र निरीक्षण करने और फोटोयुक्त कार्य रिपोर्ट अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

शहरी स्वच्छता पर विशेष ध्यान

शहरी स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नगर परिषद आयुक्त को प्रतिदिन प्रातःकालीन सफाई कार्यों का निरीक्षण करने, सब्जी मंडी के पास स्थित अस्थायी डंपिंग स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित करने तथा भैरू दरवाजा क्षेत्र में कचरा बिंदु को वार्डवार ग्रेडिंग के आधार पर सुधारने के निर्देश दिए गए।

अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

बैठक में ग्राम पंचायतों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा करते हुए भविष्य के लिए पंचायतवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। सांसद एवं विधायक कोष से स्वीकृत लंबित कार्यों को शीघ्र धरातल पर लाने, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान को प्रभावी करने तथा बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन से जुड़े विषयों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभांवित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग बढ़ाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, डायरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की नियमित मॉनिटरिंग एवं प्रभावित क्षेत्रों में पीएचईडी (सार्वजनिक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) द्वारा पेयजल के नमूने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता बीएल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, पीएमओ डॉ. तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

#सवाईमाधोपुर #जिलाकलेक्टर #कानाराम #साप्ताहिकसमीक्षा #जलजीवनमिशन #स्वच्छता #जनसेवाएं #परिवादनिस्तारण #स्वास्थ्य #शिक्षा #आपदाप्रबंधन #राजस्थान

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.