कोटा | भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने एक बार फिर ईमानदारी और तत्परता का परिचय दिया है। कोटा स्टेशन पर मंगलवार को एक यात्री ट्रेन में अपना कीमती सामान से भरा बैग भूल गया था, जिसे स्टेशन स्टाफ की मदद से सकुशल बरामद कर वापस लौटा दिया गया।
कोटा के रंगबाड़ी योजना, विश्व नगर निवासी उदय सिंह चौधरी जयपुर में अपनी बहन की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापसी में वह श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (22982) के थर्ड एसी (3E) इकोनॉमी कोच में सफर कर रहे थे। कोटा स्टेशन पर उतरते समय जल्दबाजी में वह अपना बैग सीट पर ही भूल गए।
उदय सिंह ने बताया कि बैग में बहन की शादी में मिले 7 हजार रुपये नकद, कीमती कपड़े और कुछ अत्यंत आवश्यक कागजात थे। घर पहुँचने पर जब उन्हें बैग गायब होने का अहसास हुआ, तो उनके होश उड़ गए।
यात्री ने तुरंत कोटा स्टेशन पहुँचकर स्टेशन डायरेक्टर शशी भूषण शर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी। उस समय तक ट्रेन प्लेटफार्म से खाली होकर यार्ड (Washable Apron) में खड़ी होने जा चुकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन डायरेक्टर ने तुरंत अपने स्टाफ को यार्ड में बैग की तलाश के लिए भेजा।
किस्मत अच्छी थी कि बताए गए कोच और सीट पर बैग सुरक्षित मिल गया। रेलवे स्टाफ ने बैग को स्टेशन लाकर यात्री उदय सिंह के सुपुर्द किया। अपना कीमती सामान और नकदी सही-सलामत पाकर यात्री ने रेलवे प्रशासन और स्टेशन स्टाफ का दिल से आभार व्यक्त किया।
#IndianRailways #KotaRailwayStation #Honesty #RailwayStaff #GoodNews #KotaNews #HelpingHand
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.