कोटा: कोटा रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात आरपीएफ ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति यात्रियों और अवैध वेंडरों से टिकट जांच के नाम पर वसूली कर रहा था। आरोपी से आधी रात तक पूछताछ जारी रही।
यह फर्जी टीटीई सवाई माधोपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस से कोटा पहुंचा था। यहां उसने पार्सल कार्यालय के पास बने फुट ओवर ब्रिज को अपना ठिकाना बनाया और करीब दो से तीन घंटे तक यात्रियों के टिकटों की जांच की।
अवैध वसूली का तरीका
फर्जी टीटीई ने कई अवैध वेंडरों को पकड़ा और उनसे ₹350 की रसीद कटवाने को कहा। जब वेंडरों ने मना किया तो उसने उनसे ₹100-₹100 वसूले। इसी तरह, उसने यात्रियों से भी अवैध वसूली की। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान फुट ओवर ब्रिज से कई आरपीएफ जवान भी गुजरे, लेकिन वे उसे पहचान नहीं पाए। फर्जी टीटीई भी उनसे बचने की कोशिश करता रहा।
सीसीटीवी में कैद हुआ कारनामा
आरपीएफ अपराध शाखा के एक जवान को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उसने फर्जी टीटीई से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया, जिससे शक और गहरा गया। जवान उसे तुरंत आरपीएफ पोस्ट पर ले आया।
फर्जी टीटीई का यह पूरा कारनामा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। वीडियो फुटेज में वह यात्रियों और वेंडरों से अवैध वसूली करता साफ नजर आ रहा है। हालांकि, आरपीएफ ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
#कोटा #रेलवे #फर्जीटीटीई #अवैधवसूली #आरपीएफ #रेलसुरक्षा #अपराध #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.