दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक में घुसी ट्रेवलर, एक ही परिवार के 4 की मौत, 9 घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक में घुसी ट्रेवलर, एक ही परिवार के 4 की मौत, 9 घायल

Karauli News: कोटा के दीगोद उपखंड क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के चंबल नदी के पास बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। यह परिवार करौली से इंदौर में सगाई और गोद भराई की रस्म में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था।

बूढ़ादीत थानाधिकारी रघुवीर सिंह हाड़ा ने बताया कि रविवार अलसुबह करीब 5 बजे, तेज गति से आ रही ट्रेवलर गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेवलर में सवार तीन लोगों – सुरेश, गीता और अनिल – की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल बृजेश ने कोटा ले जाते समय दम तोड़ दिया।

मृतकों में मां और उनके दो सगे बेटे शामिल हैं। मृतक अनिल और बृजेश सगे भाई थे और करौली में ज्वैलरी का व्यवसाय करते थे। उनकी मां गीता सोनी और बहनोई सुरेश सोनी की भी इस हादसे में जान चली गई। परिवार इंदौर में मृतक अनिल के पुत्र की सगाई और गोद भराई की रस्म में शामिल होने गया था।

ट्रेवलर गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। हादसे में घायल हुए लोगों में प्रीतिका, सानिया, कनिषा, तनुज, संजू, सीमा, प्रमोद, मनोज और ममता शामिल हैं, जिनका कोटा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल संजय सोनी (अनिल और बृजेश के दूसरे बहनोई) का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

इस दुखद घटना से करौली और संबंधित परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


 

#कोटा #सड़कहादसा #दिल्लीमुंबईएक्सप्रेसवे #बूढ़ादीत #करौली #परिवारकीमौत #भीषणदुर्घटना #ज्वैलरीव्यवसायी #हादसा #घायल

 

 

profile picture

 

G News Portal G News Portal
192 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.