पहले लड़की से दोस्ती फिर अपहरण करके वसूली फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

पहले लड़की से दोस्ती फिर अपहरण करके वसूली फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने अपहरण और मारपीट करके रुपए हड़पने वाली एक गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने 26 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि 3 महीने पहले उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी और दोनों दोस्त बन गए थे। 23 दिसंबर को जब वह जगतपुरा पुलिया के पास लड़की से मिला तो कुछ लड़कों ने उसे अगवा कर लिया और अलवर स्थित एक मकान में बंधक बना लिया।

आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट की और उसे दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। पीड़ित के परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपी 25 लाख रुपए नकद और 9500 रुपए ऑनलाइन हड़पने में कामयाब रहे।

पुलिस ने की कार्रवाई:

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने पीड़ित की निशानदेही पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने अलवर निवासी हेमंत मीना और दौसा निवासी सौरभ मीना को गिरफ्तार कर लिया।

गैंग का तरीका:

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम के मुताबिक, यह गैंग महिलाओं के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाती है। दोस्ती के बहाने लोगों को फंसाकर उनका अपहरण कर लिया जाता है और फिर फिरौती मांगी जाती है।

पुलिस की सफलता:

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह मामला समाज के लिए एक चेतावनी है:

यह मामला हमें सावधान रहने की सीख देता है। हमें अजनबियों से सावधान रहना चाहिए और किसी भी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए। अगर आप किसी भी तरह की धमकी या ब्लैकमेलिंग का शिकार होते हैं तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें।

G News Portal G News Portal
396 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.