कोहरे का कहर: पटना-कोटा ट्रेन 8 घंटे लेट, सड़क यातायात भी प्रभावित

कोहरे का कहर: पटना-कोटा ट्रेन 8 घंटे लेट, सड़क यातायात भी प्रभावित

कोटा: उत्तरी भारत के साथ ही कोटा में भी घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक छाए घने कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं।

रेल यातायात हुआ बाधित

पटना-कोटा ट्रेन (13237) अपने निर्धारित समय से लगभग 8 घंटे देरी से कोटा पहुंची। इसी तरह नई दिल्ली-सोगरिया (20452) ट्रेन भी करीब 6 घंटे लेट रही। अन्य कई ट्रेनें जैसे बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा देरहरादून, अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल, बनारस-कोटा स्पेशल और दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं।

सड़क यातायात भी प्रभावित

घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और कई हादसे भी हो रहे हैं। राजमार्ग नंबर 27 पर तो 8 वाहन आपस में टकरा गए।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रह सकती है। हालांकि, बुधवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है।

जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

कोहरे और ठंड के कारण लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। किसानों को भी फसलों की सिंचाई में काफी दिक्कत हो रही है।

सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें

कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। हेडलाइट्स जलाकर धीमी गति से वाहन चलाएं। दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा रहता है।

#कोटा #कोहरा #रेलयातायात #सड़कयातायात #मौसम #ठंड

G News Portal G News Portal
131 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.