दौसा: जिले के महुआ थाने में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बनाई गई खीर खाने के बाद 25 से अधिक पुलिसकर्मी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। पुलिसकर्मियों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात थाने में ड्यूटी के बाद सभी पुलिसकर्मी एक साथ बैठे थे और शरद पूर्णिमा के मौके पर खीर बनाई गई थी। खीर खाने के कुछ घंटे बाद पुलिसकर्मियों को उल्टी, दस्त और चक्कर जैसी शिकायतें होने लगीं। धीरे-धीरे कई जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महुआ थाना प्रभारी राजेंद्र मीना ने बताया कि फिलहाल केवल 4-5 पुलिसकर्मी ही गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं, बाकी सभी की हालत सामान्य है। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले की रिपोर्ट मांगी है और खीर में इस्तेमाल की गई खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि फूड पॉइजनिंग के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। सभी पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश पुलिसकर्मियों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
हैशटैग:
#महुआथाना #फूडपॉइजनिंग #पुलिसकर्मी #दौसा #शरदपूर्णिमा #खीर #अस्पताल #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.