जयपुर: वनरक्षक भर्ती-2022 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लीक हुए पेपर को पढ़कर परीक्षा पास करने वाले दो वनरक्षकों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला वनरक्षक भी शामिल है। तीनों आरोपियों को एसओजी ने 26 मई तक रिमांड पर लिया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इस पूछताछ से पेपर लीक के कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वनरक्षक उमाराम, प्यारी कुमारी और दलाल रमेश कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर 2022 को दो पारियों में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर 30 जून 2024 को बांसवाड़ा के राजतलाब थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच एसओजी कर रही है। इस मामले में 12 मार्च 2025 को कंवराराम जाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
कंवरराम ने खोली पोल: पेपर पढ़वाने वाले वनरक्षकों के नाम उजागर
पूछताछ में कंवरराम ने बताया कि उसने 13 नवंबर 2022 को वनरक्षक भर्ती परीक्षा से पहले उदयपुर में वनरक्षक उमाराम और प्यारी कुमारी को लीक हुआ पेपर पढ़ाया था। बाड़मेर जिले के ढीमड़ी गांव का रहने वाला उमाराम वर्तमान में बाड़मेर में डीसीएफ कार्यालय में वनरक्षक के पद पर तैनात है, जबकि प्यारी कुमारी बाड़मेर के अरटवाव गांव की निवासी है और अभी बाड़मेर में नाका गुढ़ामालानी में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है।
रिश्वत की रकम का खुलासा: किसी ने एक लाख तो किसी ने आठ लाख दिए
एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि उमाराम ने पेपर पढ़ने के लिए जबराराम जाट को एक लाख रुपये दिए थे, वहीं प्यारी कुमारी के भाई हीराराम ने जबराराम को तीन लाख रुपये का भुगतान किया था। एसओजी ने यह भी बताया कि दलाल रमेश कुमार ने वनरक्षक टिगो को पेपर पढ़वाने के लिए टिगो के भाई महेंद्र से आठ लाख रुपये लिए थे। रमेश ने यह रकम स्टेशन मास्टर कंवरराम चौधरी के जरिए पेपर लीक माफिया एनडी सारण को सात लाख रुपये दिए थे। उल्लेखनीय है कि टिगो, एनडी सारण और कंवरराम को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब दलाल रमेश को भी एसओजी ने गिरफ्तार कर 26 मई तक रिमांड पर लिया है।
#वनरक्षकभर्ती #पेपरलीक #एसओजी #गिरफ्तारी #राजस्थानपुलिस #जयपुर #परीक्षालीक #भ्रष्टाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.