'भविष्य की उड़ान' को मिला 'नलिनी फाउंडेशन' का साथ: 5 सरकारी विद्यालयों में 5 लाख रुपये से होंगे विकास कार्य

'भविष्य की उड़ान' को मिला 'नलिनी फाउंडेशन' का साथ: 5 सरकारी विद्यालयों में 5 लाख रुपये से होंगे विकास कार्य

सवाई माधोपुर, 06 अगस्त 2025: सवाई माधोपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अभिनव कार्यक्रम "भविष्य की उड़ान" प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में, नलिनी फाउंडेशन, चौथ का बरवाड़ा ने जिले के पांच राजकीय विद्यालयों के मरम्मत कार्य के लिए पाँच लाख रुपये की राशि सहयोग स्वरूप स्वीकृत की है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा और एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता के विशेष अनुरोध पर नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर ने भामाशाह के रूप में यह राशि स्वीकृत की है। शिक्षा अधिकारियों ने इस उदार सहयोग के लिए नलिनी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है।

एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल विद्यालयों की भौतिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि विद्यार्थियों को भी बेहतर शैक्षिक वातावरण प्राप्त होगा। उन्होंने जोर दिया कि यह सहयोग शिक्षा क्षेत्र में सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक सशक्त उदाहरण है। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इसी प्रकार के सहयोग के लिए आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नलिनी फाउंडेशन द्वारा चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के पांच विद्यालयों—राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुणशीला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरी खुर्द, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा (रजवाना), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिंजारी, एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांवडेरा—के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इन विद्यालयों में मरम्मत कार्यों के अंतर्गत भवन की छत, कक्षाओं की प्लास्टरिंग, पेंटिंग, शौचालय मरम्मत, दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत एवं परिसर सौंदर्यीकरण जैसे कार्य कराए जाएंगे। यह सभी मरम्मत कार्य विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसएमसी) की देखरेख में विद्यालय स्तर पर ही संपन्न कराए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी कार्य पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूरे हों।

गौरतलब है कि जिले में संचालित "भविष्य की उड़ान" जैसी अभिनव पहलें शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी प्रयासों को सामाजिक सहयोग के माध्यम से और अधिक बल प्रदान कर रही हैं।

 

#भविष्यकीउड़ान #नलिनीफाउंडेशन #विद्यालयविकास #सवाईमाधोपुर #शिक्षाकीगुणवत्ता #सामाजिकसहयोग #भामाशाह #चौथकाब रवाडा #राजकीयविद्यालय

G News Portal G News Portal
65 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.