सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी : जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री अनिल कुमार आईपीएस के सख्त निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम मीना आरपीएस के सुपरविजन में, उदेईमोड़ पुलिस थाने ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
उदेईमोड़ थानाधिकारी श्री राजवीर सिंह उ०नि० के नेतृत्व में पुलिस टीम (कानि. जितेंद्र सिंह, कैलाशचंद (विशेष योगदान), बनवारीलाल और वीरेंद्र सिंह) द्वारा दिनांक 03.10.2025 को थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बाइपास रोड सैनी ढाबे के पास ग्रीन पार्क कॉलोनी से पपड़ी मंडी की तरफ जाने वाले आम रास्ते पर घूम रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे टीम ने घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया। भागने का कारण पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने पर, उसके पहने हुए जींस पैंट की दाहिनी जेब से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इन अवैध हथियारों को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिलखुश पुत्र हरिचरण मीना (उम्र लगभग 25 साल) निवासी गज्जुपुरा, पुलिस थाना सपोटरा, जिला करौली के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत प्रकरण संख्या 171/2025 दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की अनुसंधान की जिम्मेदारी राजोरी सउनि0 को सौंपी गई है। एसपी श्री अनिल कुमार ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.