गंगापुर सिटी: भाजपा युवा मोर्चा ने परशुराम चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

गंगापुर सिटी। राजस्थान के गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र (90) में आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। परशुराम चौक (उदेई मोड़) पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और विप्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

शान से फहराया तिरंगा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेश कुमार शर्मा (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विप्र सेना एवं पूर्व जिला सहसंयोजक भाजयुमो) और रवि पंडित (नगर अध्यक्ष विप्र सेना) ने सामूहिक रूप से तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ वातावरण "भारत माता की जय" के नारों से गुंजायमान हो उठा।

'विश्वगुरु' बन रहा है भारत: नागेश शर्मा

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए नागेश कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा:

"माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से आज भारत की छवि वैश्विक पटल पर एक 'विश्वगुरु' के रूप में निखर रही है। समाज के प्रति समर्पण और आपसी नीति ही हमारी असली ताकत है। हमें जातिगत भेदभाव को मिटाकर एकता और प्रेम के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।"

देश विरोधियों को कड़ी चेतावनी

कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौरव पंडित ने अपने संबोधन में कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि भारत की अखंडता पर बुरी नजर रखने वालों और देश को तोड़ने की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे लोग भारत से दूर ही रहें, अन्यथा वे अपने अंजाम के खुद जिम्मेदार होंगे।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य जन और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से:

  • डॉ. गौरव पंडित (जिला उपाध्यक्ष, विप्र सेना)

  • मोहित शर्मा (मंत्री, विप्र सेना)

  • ऋषि राज जैन (कार्यकर्ता, भाजपा युवा मोर्चा)

  • देव त्रिवेदी, अर्जुन पंडित, शत्रुघ्न पंडित, आशीष जी और विवेक सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल थे।

सभी कार्यकर्ताओं ने इस दिन को मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर मनाया।


#GangapurCity #RepublicDay2026 #BJYMRajasthan #VipraSena #NageshSharma #Patriotism #77thRepublicDay #UdeiMode #BharatMataKiJai

G News Portal G News Portal
153 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.