गंगापुर सिटी। शहर के होनहार पत्रकार आसिफ़ खान ने हाल ही में सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक (SP) से सौजन्य मुलाकात की।
आसिफ़ खान ने एसपी साहब को आश्वस्त किया कि वे एक निडर और सच्चे पत्रकार के रूप में अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे। उन्होंने एसपी को बताया कि उनका कार्य अच्छी और निडर होकर हर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करना है, और वे इसी समर्पण के साथ अपना काम जारी रखेंगे।
पत्रकार आसिफ़ खान ने अपने पत्रकारिता करियर में कम समय में ही एक अलग पहचान बनाई है। गंगापुर वासियों का कहना है कि आसिफ़ खान एक सज्जन और कर्मठ व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हासिल की है।
इस मुलाकात के दौरान, आसिफ़ खान ने शहर और क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की और पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया।
#GangapurCity #SawaiMadhopur #Patrakar #AsifKhan #SPMeet #Journalism #NewsRajasthan #गंगापुरसिटी #पत्रकारिता
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.