Gangapur City : बिजली विभाग के चोरी हुए उपकरण खरीदने वाला मुख्य आरोपी 'कबाड़ी'  गिरफ्तार

Gangapur City : बिजली विभाग के चोरी हुए उपकरण खरीदने वाला मुख्य आरोपी 'कबाड़ी' गिरफ्तार

सवाई माधोपुर, 15 जुलाई 2025: सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिजली विभाग से चोरी हुए उपकरणों की खरीद-फरोख्त करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर गंगापुर सिटी पुलिस थाना की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान अली मोहम्मद के रूप में हुई है, जिसे 'कबाड़ी' के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अली मोहम्मद चोरी के बिजली उपकरणों को खरीदता और बेचता था, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हो रहा था।

सदर गंगापुर सिटी पुलिस थाना द्वारा की गई यह कार्रवाई चोरी की संपत्ति खरीदने और बेचने वाले गिरोहों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। सवाई माधोपुर पुलिस इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सतर्क एवं सजग है।

#सवाईमाधोपुरपुलिस #बिजलीविभागचोरी #अपराधीगिरफ्तार #सदरगंगापुरसिटी #अलीमोहम्मद #कबाड़ी #राजस्थानपुलिस #चोरीकेसामान

G News Portal G News Portal
406 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.