गंगापुर सिटी:  अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गंगापुर सिटी: अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

सवाई माधोपुर। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो व रील बनाना अब सीधे जेल की राह दिखा सकता है। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना उदेई मोड़ की टीम ने अवैध हथियार रखने और उसके साथ फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध देसी कट्टा 315 बोर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार गुप्ता उर्फ परमानंद पुत्र ओमप्रकाश महाजन, निवासी जिंद बाबा मंदिर के पास, कर्मचारी कॉलोनी, गंगापुर सिटी के रूप में हुई है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ फोटो या वीडियो बनाने पर गिरफ्तारी हो सकती है।

सवाई माधोपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की हरकतों से दूर रहें, क्योंकि यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है।

#सवाईमाधोपुरपुलिस #गंगापुरसिटी #अवैधहथियार #पुलिसकार्रवाई #सोशलमीडियाचेतावनी #क्राइमन्यूज

G News Portal G News Portal
223 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.