गंगापुर सिटी : विनतोष मीना हत्याकांड का खुलाशा, तीन आरोपी गिरफ़्तार - पीलोदा

पीलौदा थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर (राजस्थान)।सवाई माधोपुर पुलिस ने एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुए पीलौदा थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह खुलासा पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार (आर. पु. से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी श्री राकेश राजौरा तथा वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी श्री सीताराम मीना के सुपरविजन में किया गया।


मामले की शुरुआत गुमशुदगी की रिपोर्ट से

दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को परिवादी श्री ब्रजमोहन पुत्र रामजीलाल मीना (उम्र 72 वर्ष, निवासी बिनेगा) ने पुलिस थाना पीलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पुत्र बिन्तोश कुमार मीना (उम्र 27 वर्ष) दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को बिना बताए घर से चला गया है।
इस पर गुमशुदगी रिपोर्ट संख्या 5/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।


पूछताछ में सामने आई हत्या की साजिश

जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, जिनमें से दिलखुश बैरवा, विक्रम बैरवा और लोकेश बैरवा के बयान संदिग्ध पाए गए। गहन पूछताछ पर तीनों ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने ही बिन्तोश की हत्या कर शव को डिबस्या के पास खेत में जमीन में गाड़ दिया था।


शव बरामद, परिजनों ने की पहचान

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके से शव बरामद किया। शव को गंगापुर सिटी जिला चिकित्सालय में रखवाकर परिजनों से पहचान करवाई गई। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

इस संबंध में थाना पीलौदा पर अभियोग संख्या 117/25 दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 103(1), 140(3), 238(क) और 303(2) के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।


गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने निम्नलिखित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

1️⃣ दिलखुश पुत्र कालूराम (जाति बैरवा, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिनेगा)
2️⃣ विक्रम पुत्र बाबूलाल (जाति बैरवा, उम्र 28 वर्ष, निवासी बिनेगा)
3️⃣ लोकेश पुत्र मुन्नालाल (जाति बैरवा, निवासी बिनेगा, हाल निवासी मीना कॉलोनी, लाटा हाउस के पीछे, गंगापुर सिटी)

आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस मामले को सुलझाने में थानाधिकारी मान सिंह (उ.नि.) के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम के कांस्टेबल राजेश (नं. 937) और कांस्टेबल करतार सिंह (नं. 535) का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की तत्परता और टीमवर्क की वजह से यह ब्लाइंड मर्डर केस बेहद कम समय में सुलझाया जा सका।


#RajasthanPolice #SawaiMadhopurPolice #PilodaPolice #BlindMurderSolved #CrimeNews #RajasthanCrime #न्याय_संहिता_2023 #अपराध_खुलासा #राजस्थान

G News Portal G News Portal
766 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.