कोटा, 31 मई 2025: बारां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो रेल यात्रियों के कब्जे से 20 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस जब्त गांजे की कीमत करीब ₹1 लाख 41 हजार बताई जा रही है। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बारां सिविल पुलिस कोतवाली थाना को सौंप दिया है।
गिरफ्तार आरोपी और घटनाक्रम: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रणधीर कुमार (35) पुत्र सकलदीप सिंह हैं, जो पटना के गांव प्यजुना, थाना-घुसवारी के निवासी हैं, और निराला कुमार (22) पुत्र शंकर पार्षद यादव हैं, जो पटना के गांव ढिलवागुनई, थाना-बाढ़ के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन (ट्रेन नंबर 18573) से तीन बैग लिए हुए ये दोनों आरोपी बारां स्टेशन पर उतरे थे। इसके बाद, मुख्य द्वार से बाहर जाने की बजाय, दोनों स्टेशन से बाढ़ फांदकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर आरपीएफ जवान अमर सिंह और देवेंद्र सिंह ने उन्हें स्टेशन परिसर में रोक लिया।
जब जवानों ने उनसे बाढ़ फांदकर बाहर आने का कारण पूछा, तो दोनों घबरा गए और संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। शक होने पर जवानों ने दोनों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास मौजूद बैग में छुपाकर रखा गया 20 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक के पास थर्ड एसी का टिकट था, जबकि दूसरे के पास ओडिशा के मुनीगुडा से जयपुर तक का सामान्य श्रेणी का टिकट था। पुलिस दोनों आरोपियों से गांजे की तस्करी के नेटवर्क और इसके स्रोत के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।
#बारां #गांजाबरामद #रेलवेस्टेशन #नशीलेपदार्थ #आरपीएफ #गिरफ्तार #मादकपदार्थतस्करी #कोटा #बारांपुलिस #रेलवेसुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.