मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार भव्य 'घूमर फेस्टिवल-2025' का आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव 15 नवंबर को आयोजित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। साथ ही, इस आयोजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री और पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई एक बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस महोत्सव के लिए प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू होगा। इसमें विभिन्न संस्थाओं से अधिकतम 20 प्रतिभागियों के समूह पंजीकरण कर सकेंगे, जिन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹500 भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, 9 से 13 नवंबर तक एक कार्यशाला भी आयोजित होगी, जिसमें लोक नृत्य और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस आयोजन के लिए विश्वकर्मा स्टेडियम, पोली ग्राउंड और महिला निकेतन कॉलेज ग्राउंड जैसे स्थानों को प्रस्तावित किया गया है। पर्यटन विभाग टेंट, लाइट, साउंड, सजावट और वीडियोग्राफी का प्रबंधन करेगा, जबकि नगर निगम, पीएचईडी और जेवीएनएल जैसी एजेंसियां पानी, स्वच्छता, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और चिकित्सा दल भी तैनात किए जाएंगे।
#GhoomarFestival2025 #JaipurEvents #RajasthanCulture #WomenEmpowerment #FolkDanceHeritage #RajasthanTourism
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.