जयपुर: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद पर 3850 करोड़ रुपये के एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी गई है। यह पैकेज जनवरी से दिसंबर 2025 की अवधि के लिए लागू होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सराहा फैसला
प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय पर देशभर में सराहना हो रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस फैसले को किसानों के हित में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मोदी सरकार ने कृषि समुदाय के हितों की रक्षा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने से किसानों को वैश्विक बाजार में बढ़ती कीमतों के बावजूद यह खाद उचित मूल्य पर मिल सकेगी। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।"
किसानों की समृद्धि को लेकर प्रतिबद्धता
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने डीएपी खाद की किफायती दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एनबीएस सब्सिडी के अतिरिक्त 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। यह फैसला किसानों की समृद्धि और कृषि क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कृषि क्षेत्र में राहत की उम्मीद
इस फैसले के तहत किसानों को डीएपी खाद की निर्बाध और सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। वैश्विक बाजार में उर्वरक की बढ़ती कीमतों के बावजूद यह निर्णय कृषि उत्पादन की लागत को नियंत्रित रखने में मदद करेगा। इससे किसानों को राहत मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होने की संभावना है।
कृषि समुदाय में उत्साह
इस निर्णय से कृषि समुदाय में उत्साह का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता को भी बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम को नए साल की शुरुआत में किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। यह निर्णय कृषि क्षेत्र की मजबूती और किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.