कोटा: त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। 5 अक्टूबर से बांद्रा और लुधियाना के बीच साप्ताहिक एसी दिवाली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा, मऊ और सूरत के बीच भी 27 सितंबर से स्पेशल ट्रेन शुरू हो चुकी है।
बांद्रा-लुधियाना के बीच यह एसी स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से 9-9 फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
ठहराव (कोटा मंडल में): यह ट्रेन रास्ते में कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और हिण्डौन स्टेशनों पर भी रुकेगी। अन्य ठहराव: बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत और अंबाला।
मऊ और सूरत के बीच भी 27 सितंबर से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (6-6 फेरे) का संचालन शुरू हो गया है।
कोटा मंडल में आगमन/प्रस्थान:
मऊ से आते समय (05017): कोटा में रात 1:15 बजे, भवानी मंडी 2:13 बजे, शामगढ़ 2:38 बजे।
सूरत से आते समय (05018): कोटा में रात 1:20 बजे।
ठहराव: बेल्थरा रोड, सलेमपुर जंक्शन, भटनी जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, टुंडला जंक्शन, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन और वडोदरा जंक्शन आदि।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा टिकट पहले से आरक्षित करा लें।
#DiwaliSpecialTrain #BanddraLudhiana #MauSuratSpecial #KotaRailway #FestivalTrains #ACSpecial #IndianRailways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.