यात्रियों के लिए खुशखबरी! सोगरिया–दानापुर दिवाली स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

यात्रियों के लिए खुशखबरी! सोगरिया–दानापुर दिवाली स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

 

कोटा: दीपावली के त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सोगरिया और दानापुर के बीच एक दीपावली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर को दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी।

स्पेशल ट्रेन का कार्यक्रम

  • गाड़ी संख्या 09817 (सोगरिया से दानापुर): यह ट्रेन गुरुवार, 16 अक्टूबर को रात 11:10 बजे सोगरिया से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 09818 (दानापुर से सोगरिया): वापसी में यह ट्रेन शनिवार, 18 अक्टूबर को रात 1:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: बारां, सालपुरा, छबड़ा गूगौर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा।

ट्रेन में कोचों की व्यवस्था

यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच शामिल किए गए हैं:

  • 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier)

  • 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier)

  • 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी (AC 3-Tier Economy)

  • 5 स्लीपर श्रेणी (Sleeper)

  • 4 सामान्य श्रेणी (General)

  • इसके अलावा, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी कोच भी होगा।

यह स्पेशल ट्रेन दीपावली के अवसर पर बिहार और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेगी।

#सोगरियादानापुरस्पेशल #दीपावलीस्पेशलट्रेन #कोटारेलवे #रेलवेसमाचार #बिहारराजस्थानट्रेन #त्योहारयात्रा

 

G News Portal G News Portal
189 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.