सवाई माधोपुर, 13 अगस्त 2025: वजीरपुर तहसील के ग्राम पीलूदा की ढाणी हनुमानपुरा में स्थित बजरंग बली के सार्वजनिक स्थल और सरकारी हैंडपंप पर अवैध कब्जे का मामला अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHE) तक पहुंच गया है। ग्रामीणों ने लगातार जिला कलेक्टर और उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल अतिक्रमण हटाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। PHE विभाग ने भी इस संबंध में उपजिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया है।
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए नवीनतम ज्ञापन और PHE विभाग के पत्र के अनुसार, हनुमानपुरा में आम जनता के उपयोग के लिए लगाए गए सरकारी हैंडपंप, जो हनुमान जी के मंदिर के पास है, उस पर जयप्रकाश मीणा पुत्र रामकिशोर मीणा ने जबरन कब्जा कर लिया है। वे हैंडपंप में सबमर्सिबल मोटर डालकर उसका निजी उपयोग कर रहे हैं, जिससे गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्हें हैंडपंप का उपयोग करने से रोका जाता है, तो जयप्रकाश मीणा लड़ाई-झगड़ा और गाली-गलौज पर उतर आते हैं।
ग्राम पीलूदा की ढाणी हनुमानपुरा की आम जनता ने अपने ज्ञापन में यह भी बताया है कि बजरंग बली के सार्वजनिक स्थल पर भी अवैध कब्जा किया गया है, और शिकायतकर्ताओं की माता सरस्वती देवी द्वारा शिकायत करने पर झूठे प्रार्थना पत्र पेश किए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा उन्हें लगातार गालियां दी जा रही हैं, जिससे मौके पर शांति भंग का गंभीर अंदेशा है।
इस मामले में कार्यालय सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ग्रामीण उपखंड गंगापुर सिटी ने भी उपजिला कलेक्टर, वजीरपुर को दिनांक 11/07/2025 को क्रमांक स.अ.स./पीएचई/गंगा/2025-26/29 के तहत एक औपचारिक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि ग्राम पीलूदा की ढाणी हनुमानपुरा में जयप्रकाश मीणा पुत्र रामकिशोर मीणा ने सार्वजनिक हैंडपंप में मोटर डालकर व्यक्तिगत उपयोग में ले रखा है। सहायक अभियंता ने उपजिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उक्त हैंडपंप से अवैध कब्जा हटवाया जाए, ताकि आम जनता को पानी मिल सके।
ग्रामीणों का आरोप है कि PHE विभाग द्वारा पत्र लिखने और उनकी लगातार शिकायतों के बावजूद, आज तक न तो कब्जा हटाया गया है और न ही दोषियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई हुई है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है और वे न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
आम जनता हनुमानपुरा की ढाणी ग्राम पीलूदा की ओर से गोपाल लाल मीणा, मनोज मीणा, अभिषेक मीणा, खिल्लोराम मीणा और भरतलाल मीणा सहित कई प्रमुख ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और उपजिला कलेक्टर से पुरजोर अपील की है कि वे इस संवेदनशील मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करें। उन्होंने मांग की है कि सार्वजनिक उपयोग के हैंडपंप को अवैध कब्जे से तुरंत मुक्त करवाकर आम जनता के लिए चालू करवाया जाए। साथ ही, अवैध अतिक्रमण और सार्वजनिक संपत्ति के निजी उपयोग के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों, विशेषकर जयप्रकाश मीणा, के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में उन्हें ऐसे अवैध अतिक्रमण न करने के लिए पाबंद किया जाए।
#सवाईमाधोपुर #अवैधअतिक्रमण #सरकारीहैंडपंप #बजरंगबली #ग्रामपीलूदा #जलसंकट #जिलाकलेक्टर #जनस्वास्थ्यअभियांत्रिकीविभाग #सार्वजनिकसंपत्ति #ग्रामीणविरोध #राजस्थानन्यूज़ #न्यायकीमांग
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.