जयपुर/सवाई माधोपुर। राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर साफ किया कि सेवा शिविरों में कार्मिकों की कम उपस्थिति और कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तक जिम्मेदारी तय होगी।
जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि मुख्य सचिव ने सेवा शिविरों में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया है। इसके लिए शिविर पूर्व गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी आकस्मिक घटना या दुर्घटना की स्थिति में जिले का वरिष्ठतम अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात के अनुसार कार्रवाई को निर्देशित करे। साथ ही उन्होंने सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कार्मिकों को समय पर उपस्थिति दर्ज कराने और कार्यकाल के दौरान कार्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बीते कुछ महीनों में जिला स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण की गतिविधियां कम हुई हैं, जिन्हें फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता है।
मुख्य सचिव ने दीपावली से पूर्व साफ-सफाई अभियान को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके तहत मुख्य सड़कों और गलियों की मरम्मत, सरकारी कार्यालय भवनों से अनुपयोगी सामान और कचरे का निस्तारण, सफाई व्यवस्था और यथासंभव रंग-रोगन करने पर जोर दिया गया।
#राजस्थानसमाचार #सेवाशिविर #मुख्यसचिव #जिलाकलेक्टर #प्रशासनिकनिर्देश #जयपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.