आबादी के बीच बजरी माफिया का तांडव, ट्रैक्टर ट्रॉली ने बिजली का पोल तोड़ा

आबादी के बीच बजरी माफिया का तांडव, ट्रैक्टर ट्रॉली ने बिजली का पोल तोड़ा

मलारना डूंगर: मलारना डूंगर कस्बे के पास सब्जी मंडी क्षेत्र में अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। इस घटना से आबादी के बीच बिजली का पोल गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

घटना के बाद सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया। हालांकि, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला बजरी चोरी सहित MMDR एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

इस घटना से इलाके में अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि बजरी माफिया आबादी के बीच भी बेखौफ होकर अवैध गतिविधियां चला रहे हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।

#बजरी_माफिया #अवैध_बजरी #ट्रैक्टर_ट्रॉली #बिजली_पोल #हादसा #मलारना_डूंगर #ग्रामीण_आक्रोश #पुलिस_कार्रवाई

G News Portal G News Portal
252 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.