रूपवास में शराब पर अवैध वसूली का गोरखधंधा, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रूपवास में शराब पर अवैध वसूली का गोरखधंधा, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रूपवास (भरतपुर), 22 अप्रैल: भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में पंजीकृत शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। इस अवैध वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन रूपवास उपखंड अधिकारी को सौंपा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपवास कस्बे में तीन पंजीकृत शराब की दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों पर शराब की बिक्री प्रिंट रेट से 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक अधिक कीमत पर की जा रही है। यह अवैध वसूली का खेल मार्च महीने से चल रहा है। जब कोई ग्राहक इसका विरोध करता है, तो दुकानों पर मौजूद सेल्समैन उनसे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं और यहां तक कि पुलिस को बुलाने की धमकी भी देते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कस्बे की किसी भी शराब की दुकान पर शराब की रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। शराब पर हो रही इस अवैध वसूली से प्रतिदिन एक लाख रुपये से अधिक की काली कमाई हो रही है, जिसका कोई हिसाब न तो आबकारी विभाग के पास है और न ही आयकर विभाग को इसकी जानकारी है। अवैध वसूली का यह लालच शराब ठेकेदारों के सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसके चलते वे ग्राहकों का विरोध भी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कस्बे की सभी पंजीकृत शराब की दुकानों पर बैठे सेल्समैन बेखौफ होकर अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा, इन दुकानों को रात लगभग 9 बजे तक खुला रखा जाता है और दिन की रेट से भी अधिक कीमत पर शराब बेची जाती है, जो आबकारी नीति और नियमों का सरासर उल्लंघन है।

स्थानीय नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाने और दोषी शराब ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आबकारी विभाग से इन दुकानों का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।

#रूपवास #भरतपुर #राजस्थान #शराब #अवैधवसूली #कालाबाजारी #आबकारीविभाग #ज्ञापन #विरोध #भजनलालशर्मा

G News Portal G News Portal
260 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.