कोटा। सोमवार और मंगलवार को चलने वाली यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19818) अब सिर्फ नीमच तक ही चलेगी। इस बदलाव के कारण यह ट्रेन नीमच और रतलाम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वापसी में भी, यह ट्रेन रतलाम की बजाय नीमच से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने इस अस्थायी परिवर्तन का कारण ढोढर-दलौदा के बीच चल रहे रेल पटरियों के दोहरीकरण (डबलिंग) कार्य को बताया है।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
#HaldighatiExpress #TrainUpdate #IndianRailways #Kota #Neemuch #RailNews #RailwayBlock
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.