कोटा: कोटा-रामगंजमंडी स्टेशनों के बीच स्थित रावथा रोड स्टेशन के कॉनकोर आईसीडी सूखा बंदरगाह से मंगलवार को पहली बार हेडिकेटेड रैक रवाना किया गया। इस ऐतिहासिक पल में एक ही शिपिंग लाइन, गोल्ड स्टार साइन्स (जिम लाइन) के 88 निर्यात होने वाले लोडेड कंटेनर (टीइयू) को रवाना किया गया। इन सभी कंटेनरों में आयल लदा हुआ है, जिसे पौपावा पोर्ट के माध्यम से विदेश भेजा जाएगा।
बंदरगाह टर्मिनल प्रबंधक श्रवण कुमार एस, गोल्ड स्टार लाइन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप मारकन और मिलेनियम कार्गो मूवर्स के निदेशक दामिनी टिक्की वाल ने इस रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह घटना कोटा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इससे क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। इस सूखा बंदरगाह के शुरू होने से निर्यातकों को अपने माल को आसानी से विदेश भेजने में मदद मिलेगी और इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान होगा।
#कोटा #सूखाबंदरगाह #निर्यात #हेडिकेटेडरैक #गोल्डस्टारसाइन्स #पौपावापोर्ट #व्यापार #आर्थिकविकास
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.