हिंडौनसिटी: प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों का बोलबाला, नगर परिषद पर उठे गंभीर सवाल

हिंडौनसिटी: प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों का बोलबाला, नगर परिषद पर उठे गंभीर सवाल

हिंडौनसिटी  - हिंडौन शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि योजना के तहत दलाल सक्रिय हैं, जो 10 से 15 हजार रुपये तक की दलाली लेकर योजना स्वीकृत करवा रहे हैं। इन गंभीर आरोपों के बाद हिंडौन नगर परिषद पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, योजना के जियो टैगिंग के नाम पर भी अवैध रूप से राशि वसूली जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों पर भी इस वसूली में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि खातों में पैसा डालने के नाम पर भी सुविधा शुल्क लिया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों का यह भी आरोप है कि जिन लोगों को वास्तव में आवास योजना की आवश्यकता नहीं है, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है, जो कि योजना के नियमों का सीधा उल्लंघन है।

इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस भ्रष्टाचार में शामिल सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके।

इन शिकायतों ने हिंडौन नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पारदर्शिता तथा जवाबदेही की मांग जोर पकड़ रही है।

#हिंडौनसिटी #प्रधानमंत्रीआवासयोजना #भ्रष्टाचार #दलाली #नगरपरिषद #सवाईमाधोपुर #राजस्थान #जांचकीमांग

G News Portal G News Portal
29 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.