आगरा से आसावरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

आगरा से आसावरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

कोटा: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आगरा से आसावरा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 15 मार्च से 1 अप्रैल तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

ट्रेन का विवरण:

  • गाड़ी संख्या 04169: आगरा छावनी से सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:45 बजे आसावरा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04170: आसावरा से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होगी और रात 2:30 बजे आगरा पहुंचेगी।

रास्ते में ठहराव:

यह ट्रेन फतेहपुर सीकरी, बयाना जं., गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बून्दी, माण्डलगढ़, चंदेरिया, उदयपुर सिटी, डूंगरपुर और हिंमतनगर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:

ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित श्रेणी III के 3 और वातानुकूलित श्रेणी II का 1 कोच होगा।

यह ट्रेन होली के दौरान यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प होगी।

#होलीस्पेशल #ट्रेन #रेलवे #आगरा #आसावरा #यात्रा

G News Portal G News Portal
177 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.