Rail News : कोटा रेल मंडल में लोको पायलटों की छुट्टियां पुनः शुरू कर दी गई हैं। कुंभ मेले के दौरान लोको पायलटों की कमी के कारण उत्पन्न हुई समस्या का यह समाधान है।
कुंभ मेले के लिए कोटा मंडल से 20 लोको पायलटों को भेजे जाने के कारण मंडल में लोको पायलटों की संख्या कम हो गई थी। जिसके कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा था। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने लोको पायलटों की छुट्टियों पर रोक लगा दी थी। लेकिन, लोको पायलटों ने इस निर्णय का विरोध किया था। दैनिक समाचार-पत्र 'जननायक' ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद यह मामला जबलपुर मुख्यालय तक पहुंचा।
जबलपुर मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद कोटा रेल मंडल प्रशासन ने लोको पायलटों की छुट्टियां फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से लोको पायलटों ने राहत की सांस ली है।
अन्य कर्मचारी भी कुंभ मेले के लिए रवाना लोको पायलटों के अलावा, कोटा मंडल से अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कुंभ मेले में भेजा जा रहा है। इनमें गार्ड (ट्रेन मैनेजर), टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा, कुंभ मेले के लिए चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए कोटा से आधा दर्जन ट्रेन कोच भी भेजे गए हैं।
कुंभ मेले के कारण मेमू ट्रेनें बंद कुंभ मेले में ट्रेन चलाने के लिए जबलपुर मंडल की कई मेमू ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो कोटा सहित अन्य जगहों पर भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
#कोटा #रेलमंडल #लोकोपायलट #छुट्टियां #कुंभमेला
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.