पाली: पाली जिले के सुमेरपुर में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक जीप गैस से भरे टैंकर में जा घुसी, जिसके कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना सोमवार दोपहर पालड़ी जोड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि गैस टैंकर आगे जा रहा था और जीप उसके पीछे आ रही थी। अचानक जीप अनियंत्रित होकर टैंकर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि जीप के आगे की सीट पर बैठे दोनों लोग बुरी तरह फंस गए थे।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची शिवगंज और सुमेरपुर सदर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकालकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह और सदर थाना प्रभारी मनमन्थ आढा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस अभी भी हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। यह जांच की जा रही है कि हादसा किस कारण से हुआ। क्या जीप ड्राइवर की लापरवाही थी या फिर कोई तकनीकी खराबी थी।
हादसे में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई
अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल जरूरी
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। हमें हमेशा वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए। सीट बेल्ट लगाना, ओवर स्पीड से बचना और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना बेहद जरूरी है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.