कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड पर स्थित केशवरायपाटन स्टेशन के पास बुधवार को एक यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो पता चला कि वह एक अवैध पाकिस्तानी नागरिक है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
शुरुआत में यात्री ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना नाम इरफान (35), पुत्र अल्लाजीता, और पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित अलामसा गाँव का निवासी बताया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 1920 यूरो (लगभग ₹2 लाख), ₹46,000 नकद भारतीय मुद्रा और आधा दर्जन रेलवे टिकट मिले। इन टिकटों में से एक सवाई माधोपुर से मुंबई का था, जबकि बाकी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के थे। उसके पास से कोई भी पहचान पत्र या पासपोर्ट बरामद नहीं हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने मौके पर पहुँचकर इरफान से पूछताछ की। अब केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियाँ भी गुरुवार को उससे पूछताछ करेंगी।
पुलिस का अनुमान है कि इरफान अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल से गिरा होगा, क्योंकि उस समय यही ट्रेन वहाँ से गुजरी थी। गिरने के बाद वह लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलकर केशवरायपाटन स्टेशन पहुँचा था, जहाँ पुलिस ने उसे सुबह 11 बजे पाया।
पुलिस के अनुसार, इरफान बार-बार अपने बयान बदल रहा है और भारत में अवैध रूप से आने का मकसद नहीं बता रहा है। उसके पास से मिली बड़ी रकम को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकता था। पुलिस ने कहा कि दस्तावेज पेश नहीं करने पर उसे अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है।
#PakistaniNational #Keshavraipatan #Railways #IllegalImmigration #IndianPolice
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.