खबर का असर: ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाओं के बाद आरपीएफ ने पकड़े चार संदिग्ध चोर

खबर का असर: ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाओं के बाद आरपीएफ ने पकड़े चार संदिग्ध चोर

कोटा: कोटा रेल मंडल में ट्रेनों में चोरी के मामलों के लगातार उजागर होने के बाद आखिरकार रेल प्रशासन की नींद टूटी है। इसी क्रम में, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटा स्टेशन से एक ही दिन में चार संदिग्ध चोरों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस (GRP) के हवाले कर दिया गया है।

पकड़े गए आरोपी और मामला दर्ज

आरपीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. साजिद उर्फ टुल्ली (50), निवासी सवाई माधोपुर

  2. राहुल शर्मा (26), निवासी इंदौर

  3. दशरथ (56), निवासी इंदौर

  4. विक्की (20), निवासी बारां, अन्ता

जीआरपी ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 126, 135(3), और 170 के तहत मामला दर्ज किया है।

' रेल न्यूज़' ने किया था चोरी का खुलासा

आरपीएफ की यह आनन-फानन में की गई कार्रवाई ' रेल न्यूज़' द्वारा शनिवार को ही एक दिन में चोरी के चार नए मामले उजागर करने का सीधा असर माना जा रहा है। इससे पहले भी 'कोटा रेल न्यूज़' कई और चोरी के मामले उजागर कर चुका है। खबरिया माध्यमों द्वारा ये मामले उजागर न किए जाते, तो शायद आरपीएफ कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझती।

आरपीएफ पर 'मेहरबानी' के आरोप

पकड़े जाने के बाद आरपीएफ का व्यवहार आरोपियों के प्रति मेहरबान नजर आया। बदनामी से बचाने के लिए आरपीएफ ने किसी भी आरोपी का चेहरा मीडिया के सामने उजागर करना उचित नहीं समझा। हालांकि, तस्वीरों में आरपीएफ जवान खुद के चेहरे दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ' रेल न्यूज़' को केवल साजिद उर्फ टुल्ली का ही फोटो मिला है।

यह गौरतलब है कि सिविल पुलिस और जीआरपी अक्सर आरोपियों के फोटो जारी करती हैं, और सिविल पुलिस तो सार्वजनिक स्थानों पर उनकी परेड भी निकलवाती है। इसके विपरीत, आरपीएफ आरोपियों के साथ ऐसा व्यवहार करने में यकीन नहीं रखती। यदि आरपीएफ आरोपियों के चेहरे दिखाए तो यात्रियों के लिए उन्हें दोबारा स्टेशन पर पहचानना आसान हो सकता है।

आरपीएफ प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तुरंत सूचना दें। हालांकि, चेहरे उजागर न किए जाने पर यात्री संदिग्धों की पहचान कैसे करेंगे, यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब आरपीएफ ही बेहतर दे सकती है।


#RPFAction #KotaStation #TrainTheft #SuspectsArrested #GRP #KotaRailNews #CrimeControl #RailSecurity

 

G News Portal G News Portal
104 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.