गंगापुर/कोटा। गंगापुर में सोमवार सुबह एक मालगाड़ी से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग और धुएं पर काबू पा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर मालगाड़ी के दो डिब्बों को काटकर अलग कर दिया गया, जिसके बाद शेष मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि यह मालगाड़ी कोटा की ओर से आ रही थी और इसका गंतव्य आगरा था। मालगाड़ी में सीमेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाला क्लिंकर नामक पदार्थ भरा हुआ था। सुबह लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर मालगाड़ी के एक डिब्बे में हॉट एक्सेल (धुरी का गर्म होना) दिखाई दिया। इसके अतिरिक्त, दो अन्य डिब्बों से भी धुआं निकलता हुआ देखा गया। खतरे को भांपते हुए मालगाड़ी को तुरंत गंगापुर में रोककर यार्ड में ले जाया गया।
यार्ड में पहुंचने के बाद, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मालगाड़ी के प्रभावित दो डिब्बों को काटकर बाकी के वैगनों से अलग कर दिया गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए चिंगारी और धुएं पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
नागदा-रोहलखुर्द के बीच झाड़ियों में लगी आग
इसी तरह की एक अन्य घटना में, नागदा और रोहलखुर्द स्टेशनों के मध्य रेलवे पटरी के किनारे उगी झाड़ियों में भी आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया। इस घटना के कारण एहतियात के तौर पर नागदा-कोटा मेमू ट्रेन (61615) को लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर रोका गया।
#गंगापुर #मालगाड़ी #आग #धुआं #दमकल #रेलवे #हाटएक्सल #क्लिंकर #नागदा #रोहलखुर्द #झाड़ियोंमेंआग #सुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.