औचक निरीक्षण में सम्भागीय आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं, दिए सुधार के निर्देश, पर गंगापुर सिटी में नहीं?

औचक निरीक्षण में सम्भागीय आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं, दिए सुधार के निर्देश, पर गंगापुर सिटी में नहीं?

सम्भागीय आयुक्त भरतपुर डॉ. टीना सोनी ने बुधवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सवाई माधोपुर, ब्लॉक संख्यायिकी कार्यालय, किसान सेवा केंद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं महिला अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगंतुकों की समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा प्रत्येक कार्यालय में नियमित जनसुनवाई निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सम्भागीय आयुक्त ने पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी जगदीश कुमार मीना से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण, भवनों की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यालयीन अनुशासन की गहन समीक्षा की और कहा कि आमजन को राहत और सुविधा उपलब्ध कराना ही शासन-प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, उप पंजीयक मदनलाल मीना, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
294 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.